HomeBiharभारत में बेरोजगारी की समस्या सबसे ज्यादा, देश में बेरोजगारी तभी दूर...

भारत में बेरोजगारी की समस्या सबसे ज्यादा, देश में बेरोजगारी तभी दूर होगी… जब सरकार के साथ साथ स्वयं सेवी संस्था भी इसमें अपनी जिम्मेदारी निभायेगें

लाइव सिटीज, पटना: जॉब के लिए इंटरव्यू क्रैक करना,अपनी पर्सनालिटी को मजबूत बनाना और उसकी कमियों को दूर करना और उसकी तैयारी के लिए युवाओं में बेहतर स्किल की जरूरत है और इसके लिए अब बिहार में SKILLS TECH एक ऑनलाइन लर्निंग पोर्टल (https://www.skillstech.org) उपलब्ध है जो लोगों को ऑनलाइन टेक्निकल ट्रेनिंग देता है।

SKILL TECH ऑनलाइन लर्निंग पोर्टल AICTE (NEW DELHI) और उत्तर प्रदेश बेसिक एडुकेशन बोर्ड के साथ लर्निंग पार्टनर के तौर पर काम कर रही है।यह पोर्टल टेक्निकल एडुकेशन में बेसिक लेवल से लेकर एडवांस लेवल तक छात्रों को उपलब्ध कराती है।इस पोर्टल के संस्थापक प्रशांत भारती और मनीष कुमार है।जिनका लक्ष्य है ज्यादा से ज्यादा युवाओं को उनकी क्षमता के आधार पर नौकरी मिलें और इसके लिए इस पोर्टल में फ्री कोर्स करने की भी व्यवस्था है।

SKILL TECH अपने प्रोग्राम के द्रारा शैक्षणिक संस्थानों जैसे प्राइमरी स्कूल, हाई स्कूल, कॉलेज और दूसरे संस्थाओं के माध्यम से छात्रों को नया शिक्षा पॉलिसी 2020 के अनुसार कोर्स उपलब्ध कराती है।जिससे छात्र नई टेक्नोलॉजी को पढ़ेगें भी और समझेगें भी,यह नई टेक्नोलॉजी उनके स्किल को बेहतर करने में मददगार साबित होगी। SKILL TECH का उद्देश्य छात्रों को आज के Cutting Edge Technology के साथ अपडेट रखना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments