लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधान परिषद 5 सीटों पर होने वाले चुनाव एवं उपचुनाव के लिए महागठबंधन की ओर से शुक्रवार को उम्मीदवारों की घोषणा की गई. महागठबंधन के लिए 2 स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और 2 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव एवं 1 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का उपचुनाव हेतु महागठबंधन उम्मीदवारों की सूची जारी की. इसमें 3 सीटों पर जदयू के उम्मीदवार होंगे जबकि एक सीट पर राजद के उम्मीदवार होंगे.
सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन ने जदयू उम्मीदवार वीरेंद्र नारायण यादव को प्रत्याशी बनाया है. वहीं गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार पुनीत कुमार सिंह के नाम पर मुहर लगी है. गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित जदयू उम्मीदवार संजीव श्याम सिंह और कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित जदयू उम्मीदवार डॉक्टर संजीव कुमार सिंह का नाम है. जबकि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के केदारनाथ पांडे के सुपुत्र आनंद पुष्कर सीपीआई उम्मीदवार बनाए गए हैं.
आपको बता दें कि 8 मई 2023 को 4 विधान पार्षदों का कार्यकाल खत्म होने वाला है. स्नातक और शिक्षक क्षेत्र के विधानपार्षद इसमें हैं. स्नातक क्षेत्र – अवधेश नारायण सिंह, वीरेन्द्र नारायण यादव और शिक्षक क्षेत्र- संजीव श्याम सिंह (गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र) और संजीव कुमार सिंह (कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र) के नाम हैं. वहीं 1 सीट केदार नाथ पांडेय (सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र) के निधन की वजह से खाली है.