लाइव सिटीज, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज आखिरी दिन है. आज सुबह की पाली में हाई स्कूल के शिक्षक अभ्यर्थियों की परीक्षा है जबकि शाम की शिफ्ट में इंटरमीडिएट स्तर के शिक्षक पद के लिए परीक्षा का आयोजन होगा. सुबह की शिफ्ट में सुबह 10 से 12 तक परीक्षा होगी वहीं शाम की पाली में दोपहर 3.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक परीक्षा होगी.
बीपीएससी ने अभ्यर्थियों से स्पष्ट कहा है कि परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले तक ही परीक्षा केंद्र में शिक्षक अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र का गेट को बंद कर दिया जाएगा. उसके बाद कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएगा.
बता दें कि पहले और दूसरे दिन की परीक्षा समाप्त हो गई है. अब माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर के शिक्षक पदों के लिए परीक्षा शेष है. पहले शिफ्ट में 24 अगस्त को कक्षा 1 से 5 के लिए सामान्य अध्ययन विषय की पुरुष अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी. जबकि 25 अगस्त को भाषा विषय की परीक्षा आयोजित दो पालियों में ली गई थी.