लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र में आज प्रश्नकाल में स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, पर्यटन विभाग, योजना एवं विकास विभाग, संसदीय कार्य विभाग और विधि विभाग से संबंधित प्रश्न सदस्य लाएंगे जिसका उत्तर संबंधित विभाग के मंत्री या फिर प्रभारी मंत्री देंगे. उसके बाद शून्य काल होगा इसमें सदस्य तत्कालिक विषयों को उठाएंगे. उसके बाद ध्यान कर्षण में भी सदस्यों के प्रश्नों का सरकार विस्तृत रूप से उत्तर देगी.
विधानसभा में दूसरे हाफ़ में वित्तीय वर्ष 2023- 24 के बजट पर चर्चा होगी और बजट को लेकर सदस्यों की ओर से उठाए गए सवालों का सरकार के तरफ से उत्तर दिया जाएगा. विधानसभा में सत्ता पक्ष के कई प्रश्नों पर भी सरकार फंसती नजर आ रही है.
बजट सत्र में लगातार विपक्ष के तरफ से कई मुद्दों पर हंगामा हो रहा है. इसके कारण प्रश्नकाल हंगामे के बीच ही चल रहा है और आज भी कानून व्यवस्था से लेकर कई मुद्दों पर विपक्ष की सरकार को घेरने की तैयारी है.