लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र से शुरू हो गया है. यह मौजूदा सरकार का आखिरी और 17वीं विधानसभा का 15वां सत्र होगा. पांच दिनों तक चलने वाले इस सत्र में नीतीश सरकार 12 विधेयक पेश करेगी. पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी विधायकों ने सदन के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
भाकपा (माले) और कांग्रेस के विधायक काला कुर्ता और सफेद पायजामा पहनकर विधानसभा पहुंचे. वे हाथों में एसआईआर के ख़िलाफ बैनर लिए हुए थे. विधायकों का आरोप था कि एसआईआर के जरिए दलितों और पिछड़ी जातियों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे. एसआईआर ओर क्राइम पर विपक्ष सराकर को घरने के लिए तैयार बैठा है. कांग्रेस के नेताओं में गुNDAराज समाप्त करो, जाली जीवेश गद्दी छोड़ो, वोट की लूट बंद करो, जैसे मुद्दों पर सदन के बाहर सरकार को घेरा.
कांग्रेस ने पोस्ट कर कहा, “बिहार विधानमंडल के द्वार पर कांग्रेस विधानमंडल दल नेता डॉ शकील अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.