राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने राहुल गांधी मामले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आज देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी बयान को लेकर एक राजनेता को 2 साल की सजा दी गई हो.
उन्होंने साफ कहा कि भारतीय जनता पार्टी जानबूझकर ऐसा करवा रही है. देश की जनता भी देख रही हैं कि किस तरह का तानाशाही रवैया बीजेपी के लोग पूरे देश में अपना रहे हैं।
आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि इस मामले को देखने से लगता है कि कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी से भयभीत हो गई है और यही कारण है कि इस तरह का काम साजिश के तहत किया जा रहा है. विपक्षी पार्टियों को परेशान किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पूरे मामले को देख लीजिए तो आपको लगेगा कि 2 साल की जो सजा है, यह खत्म होने के बाद उसके बाद प्रावधान है कि उसके हिसाब से 6 साल तक आप चुनाव नहीं लड़ सकते हैं तो कितनी बड़ी साजिश है कि राहुल गांधी को पार्लियामेंट से बाहर रखा जाए. यह स्पष्ट दिख रहा है पूरे प्लान के साथ इस तरह की सजा दिलवाई गई है.