राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिलों में वायु गुणवत्ता में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. भागलपुर, गया, पूर्णिया, बेगूसराय, दरभंगा और मुजफ्फरपुर समेत कई अन्य शहरों में मंगलवार को भी एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिरावट देखी गई है. दरअसल बिहार में मॉनसून अपनी वापसी कर चुका है लेकिन हवा में अभी भी नमी बनी हुई है और इसका असर राज्य के वातावरण पर दिखाई दे रहा है. वातावरण में नमी बढ़ने और धूल कण के कारण वायु में धूल कण की सघनता बढ़ने लगी है. जिसके कारण से वायु की गुणवत्ता तेजी से खराब हो रही है
राजधानी पटना में मंगलवार को एक्यूआई 223 दर्ज किया गया, जो सामान्य से बहुत ज्यादा खराब स्थिति में है. प्रदूषण के मामले में सबसे बुरा हाल उत्तर बिहार के शहरों का है. मोतिहारी में एक्यूआई 110 और बेतिया में 209 दर्ज किया गया. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 110 और दरभंगा में भी एक्यूआई 187 है.
अन्य प्रमुख शहरों में मुजफ्फरपुर- 110, भागलपुर – 194, गया- 116, पूर्णिया- 128, बेगूसराय- 250, समस्तीपुर- 175, हाजीपुर- 134, मोतिहारी- 110, गोपालगंज- 191, दरभंगा- 187 और बेतिया- 209 एक्यूआई दर्ज किया गया है.
एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआइ का 50 से नीचे रहना अच्छा माना जाता है. 50 से 100 के बीच इसे संतोषजनक, 100 से 200 के बीच चिंताजनक, 200 से 300 के बीच खराब, 300 से 400 के बीच बहुत खराब और 400 से 500 के बीच खतरनाक माना जाता है. हालांकि यह पैमाने भारत में निर्धारित हैं.