लाइव सिटीज, पटना: बिहार के निवासियों को लू से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं, क्योंकि राज्य में कम से कम पांच स्थानों पर पारा 42 डिग्री सेल्सियस के स्तर को पार पहुंच गया है. बिहार के औरंगाबाद जिले में शनिवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राज्य सरकार के बिहार मौसम सेवा केंद्र (बीएमएसके) की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, अगले तीन-चार दिनों में प्रचंड लू की स्थिति रहने की संभावना है. इस बीच पांच जिलों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया. वहीं, औरंगाबाद में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
42 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक तापमान दर्ज करने वाले अन्य जिलों में डेहरी (42.8 डिग्री सेल्सियस), पटना (42.4), जमुई (42.3), खगड़िया (42.2) और शेखपुरा (42.1 डिग्री सेल्सियस) शामिल हैं