HomeBiharबिहार में तापमान लुढ़का, राजधानी पटना समेत इन जिलों में बारिश का...

बिहार में तापमान लुढ़का, राजधानी पटना समेत इन जिलों में बारिश का अलर्ट

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मौसम पल-पल बदल रहा है. बीते एक सप्ताह से हो रही चिलचिलाती धूप से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. आसमान में बादल छाए रहने की वजह से प्रदेश का तापमान लुढ़क कर 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया है. मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

बता दें कि उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश व पूर्वी असम तक बने चक्रवातीय परिसंचरण के क्षेत्र के कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव हुआ है. आज भी मौसम सुहाना रहेगा. पटना व आसपास के इलाकों में दोपहर बाद आंशिक बादल छाए रहेंगे. पटना समेत 22 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

वहीं न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा. विभाग के अनुसार गया, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, बांका, जमुई, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज में बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभार ने इन जिलों में अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments