HomeBiharनहीं कम हो रही तेजस्वी की मुश्किलें : ED ने फिर भेजा समन,...

नहीं कम हो रही तेजस्वी की मुश्किलें : ED ने फिर भेजा समन, विदेश जाने की इजाजत वाली याचिका पर कोर्ट में जल्द सुनवाई

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। ED ने एकबार फिर उपमुख्यमंत्री को समन भेजा है और 5 जनवरी को पेश होने को कहा है।

आपको बता दें कि लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने तेजस्वी यादव को समन भेजा है। इसके पहले 22 दिसंबर को भी पेश होने के लिए कहा गया था लेकिन तेजस्वी यादव पेश नहीं हो सके थे। गौरतलब है कि तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद को इसी मामले में 27 दिसंबर को ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।

वहीं, दूसरी ओर दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी विदेश यात्रा करने की मांग वाली याचिका सुनवाई के लिए स्वीकार कर ली है। तेजस्वी यादव ने अदालत से अगले साल 6 जनवरी से 18 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की यात्रा करने की इजाजत मांगी है।

  • रेल भर्ती से जुड़े एक और घोटाले का आरोप यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहे पवन बंसल के भांजे विजय सिंगला पर भी लगा है।
  • मामले में भी सीबीआई ने विजय सिंगला समेत 10 के खिलाफ FIR दर्ज की है। इस मामले में विजय सिंगला पर मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप है।2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव UPA सरकार में रेल मंत्री थे। आरोप है कि लालू के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे भर्ती में घोटाला हुआ। कहा जा रहा है कि नौकरी लगवाने के बदले आवेदकों से जमीन और प्लॉट लिए गए।
  • CBI ने इस मामले में जांच के बाद लालू प्रसाद और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोप है कि जो जमीनें ली गईं, वो राबड़ी देवी और मीसा भारती के नाम पर भी ली गईं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments