HomeBiharतेजस्वी यादव ने पिछड़ा और अतिपिछड़ा समाज को हक नहीं देने पर...

तेजस्वी यादव ने पिछड़ा और अतिपिछड़ा समाज को हक नहीं देने पर चेताया, बोले- ‘ईंट से ईंट बजा देंगे’…

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि महिला आरक्षण बिल तो आ गया है लेकिन यह कानून कब लागू होगा? हम तो यह जानना चाहते हैं कि कौन सी तारीख को यह कानून लागू होगा? किसी के पास इसका जवाब है, जो कानून लागू ही नहीं होगा इसका मतलब क्या है। हम तो चाहते हैं कि 33 % नहीं बल्कि 50% कर दीजिए। लेकिन, कम से कम उसमें ओबीसी महिला जो वंचित शोषित समाज की महिला है,जो अल्पसंख्यक समाज की महिला है उनकी भी तो भागीदारी होनी चाहिए

तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी ने भगवतिया देवी जो पत्थर तोड़ने वाली महिला है उसको राज्यसभा भेजने का काम किया। मुन्नी राज जो धोबी समाज से आती है इनको एमएलसी बनाने का काम किया है। हम तो चाहते है की हर समाज की भागीदारी हो। आखिर ओबीसी को अति पिछड़ों को, अल्पसंख्यक को इसमें आरक्षण क्यों नहीं दिया गया।

तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले भी कहते थे पिछला समाज जो है वह लड़ाकू समाज है। अगर अधिकार नहीं दीजिएगा तो ईट से ईट बजा देंगे। तो कोई यदि गलतफहमी में है और किसी को बंधुआ वोट समझता है तो फिर वह अपने इस सोच को बदल ले।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments