HomeBiharतेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के पास खड़े होकर बीजेपी का...

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के पास खड़े होकर बीजेपी का इतिहास उलट कर रख दिया… जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति को खत्म करने, शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्ज देने और तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा के तरफ से आज विधानसभा मार्च का आयोजन किया था। बीजेपी के कार्यकर्ता गांधी मैदान से पैदल प्रदर्शन करते हुए विधानसभा के तरफ जा रहे थे तभी डाकबंगला चौराहे के पास पुलिस ने इनलोगों को रोक दिया और फिर जमकर लाठियां बरसाई गई।

वहीं, विधान सभा में तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। बीजेपी पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि राजा का कान बड़ा होना चाहिए। कान हाथी के जैसा और मुंह चुहां जैसा होना चाहिए। लेकिन यहां ऐसा नहीं है। ये लोग हमेशा परिवारवाद का आरोप लगाते है। बीजेपी में भी कई मंत्री, विधायक, सांसद ऐसे है जो किसी ना किसी नेता के बेटे और बेटियां हैं। बीजेपी वालों को अपने ऊपर परिवारवाद नजर नहीं आता लेकिन बीजेपी वाले दूसरों के ऊपर हमेशा परिवारवाद का आरोप लगाते हैं। 

बीजेपी लाउंड्री की कंपनी है जहां किसी भी तरह का क्राइम करने के बाद जाने पर सब कुछ की सफाई हो जाती है। सब पाप मिट जाते है। तेजस्वी ने कहा कि देश में जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के गिदड़भभकी और इनके तोतों से हम डरने वाले नहीं है। देश का लोकतंत्र यदि खड़ा रहेगा तो हम सब एक साथ होकर बीजेपी के साथ लड़ने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अपने बलबुते राज्य का विकास कर रही है केंद्र का किसी तरह का सहयोग नहीं मिल पा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments