लाइव सिटीज, पटना: यूपी के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को तीन बदमाशों ने शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी. इस पर लगातार सियासत जारी है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सोमवार को पटना पहुंचे.
इस दौरान एयरपोर्ट पर कहा कि जो लोग भी अपराधी हैं या अपराध है, अपराध या अपराधी से हम लोगों की कोई सहानुभूति नहीं है, लेकिन इस देश में कानून है और अपराध का खात्मा होना चाहिए. इसके लिए कानून और संविधान है. कोर्ट है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने इस देश में देखा है कि प्रधानमंत्री के हत्यारों का भी ट्रायल हुआ और सजा मिली. यूपी में जो हुआ ये अतीक अहमद का जनाजा नहीं बल्कि कानून का जनाजा निकला है.
उन्होंने कहा कि पुलिस कस्टडी में अगर सबसे ज्यादा हत्या हुई है तो यूपी में हुई है. सस्ती लोकप्रियता को देखते हुए यह काम किया गया है. सब लोग जान रहे हैं कि यूपी में किस प्रकार का शासन चल रहा है.