लाइव सिटीज, पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मणिपुर हिंसा को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी ने पूछा, कि देश का प्रधानमंत्री कौन हैं? अगर राहुल गांधी मणिपुर जा सकते हैं तो पीएम नरेन्द्र मोदी वहां क्यों नहीं जा सकते हैं. मणिपुर की घटना को पूरे देश ने देखा है.
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि अगर मणिपुर में बीजेपी की जगह किसी और की सरकार यानी विपक्षी पार्टी की सरकार होती तो जांच के लिए पता नहीं एजेंसियों की लाइन लग जाती. तेजस्वी ने सवाल पूछा कि प्रधानमंत्री इस मामले में चुप क्यों हैं? तेजस्वी ने कहा कि जो सत्ता में हैं उनका भी जाना तय है, इसलिए किसी को घमंड नहीं करना चाहिए.
आगे उन्होंने कहा कि मणिपुर से शर्मिंदा करने वाली वीडियो आई है. वहां के मुख्यमंत्री क्या-क्या बयान दे रहे हैं. प्रधानमंत्री अभी तक खामोश थे. राहुल गांधी जा रहे हैं तो प्रधानमंत्री क्यों नहीं जा सकते है. हमने बेंगलुरु में भी इस मुद्दे को उठाया था. अगर ऐसी कोई घटना विपक्ष शासित किसी राज्य में होती तो पता नहीं कौन-कौन सी एजेंसियां घुस जातीं.