लाइव सिटीज, पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों नए संसद भवन के 28 मई को होने वाले उद्घाटन का नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और लालू-तेजस्वी यादव की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने बहिष्कार करने का फैसला किया है.आरजेडी-जेडीयू से पहले ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) के अलावा सीपीएम और सीपीआई भी उद्घाटन समारोह का बॉयकॉट करने का ऐलान कर चुकी है.
इस मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हमलोग आरजेडी संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करेगी. राष्ट्रपति को संसद के नये भवन का उद्घाटन करना चाहिए. 28 मई को पीएम नरेन्द्र मोदी उद्घाटन करने वाले है। हम लोगों का मानना है कि नए संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा होना चाहिए क्योंकि संसद का हेड राष्ट्रपति होता है और ये उद्घाटन उनसे न कराकर उनका अपमान किया जा रहा है.”
तेजस्वी यादव ने 2000 हजार के नोट हटाने पर कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार का यह फैसला समझ से परे है. भ्रष्टाचार खत्म करने के नाम पर नोट लाया गया था. अब भ्रष्टाचार खत्म के लिए 2 हजार का नोट हटाया जा रहे है. लोग बताए इसका क्या फायदा है.अब एक एक रुपए का सिक्का चलाएंगे क्या? यह फैसला गलत है.