HomeBiharजमीन के बदले नौकरी मामले में तेजस्वी ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा,...

जमीन के बदले नौकरी मामले में तेजस्वी ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, सीबीआई द्वारा जारी समन पर रोक की मांग

लाइव सिटीज, पटना: नौकरी के बदले जमीन मामले में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। दरअसल केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पूछताछ के लिए तेजस्वी यादव को समन भेजा है, ऐसे में इस समन पर रोक लगाने के लिए तेजस्वी यादव ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस याचिका पर 16 मार्च यानि आज सुनवाई होगी।

मालूम हो कि तेजस्वी यादव को सीबीआई ने तीन समन भेजे हैं। तेजस्वी ने समन को रद्द कराने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दाखिल याचिका में दलील दी गई है कि सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस केवल उसी व्यक्ति को जारी किया जा सकता है, जो उस पुलिस स्टेशन के स्थानीय अधिकार क्षेत्र में स्थित है या आसपास के पुलिस स्टेशन के भीतर है।

ऐसे में विशेष रूप से सीआरपीसी की धारा 160 में जो प्रावधान हैं, उसके उल्लंघन में विवादित नोटिस जारी किए गए हैं। तेजस्वी यादव की इस याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा की खंडपीठ गुरुवार, 16 मार्च यानि आज को सुनवाई करेगी।

याचिका के जरिए तेजस्वी यादव ने गुहार लगाई है कि अदालत सीबीआई को निर्देश जारी करे कि जब भी याचिकाकर्ता से पूछताछ की जाए, तो उसे कानून के अनुसार वकीलों की मौजूदगी की अनुमति दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि याचिकाकर्ता (तेजस्वी यादव) चल रही मौजूदा जांच में पूरी तरह से सहयोग और सहायता देने के लिए बाध्य हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments