लाइव सिटीज, पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट बड़ी राहत मिली है। उनकी विदेश दौरे पर जाने की याचिका कोर्ट ने स्वीकार कर ली है। तेजस्वी अगले साल 6 से 18 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंज की यात्रा कर सकेंगे। आपको बता दें जमीन के बदले नौकरी मामले में अक्तूबर महीने में कोर्ट ने राजद सुप्रीमो लालू यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और राजद सांसद मीसा भारती को जमानत दी थी।
आपको बता दें तेजस्वी यादव ने अगले साल जनवरी महीने में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की यात्रा की अनुमति के लिए एक आवेदन दायर किया था। साथ ही पासपोर्ट के नवीनीकरण की अनुमति भी मांगी थी। जिस पर कोर्ट आज सुनवाई हुई। और उन्हें अब विदेश यात्रा की अनुमति मिल गई है। 6 से 18 जनवरी तक तेजस्वी के विदेश यात्रा पर रहेंगे।
इससे पहले इससे पहले अक्टूबर महीने में भी तेजस्वी ने सीबीआई कोर्ट में पासपोर्ट रिलीज करने की अर्जी दाखिल की थी। कोर्ट ने उनकी अर्जी को स्वीकार करते हुए उन्हें विदेश दौरे की अनुमति दी थी। इसके बाद तेजस्वी यादव एक हफ्ते के लिए जापान दौरे पर गए थे। यह पूरी तरह सरकारी कार्यक्रम था। जापान में डिप्टी सीएम ने टूरिज्म एक्सपो-2023 में हिस्सा लिया था और बिहार के पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग की थी।