HomeBiharआज से शुरू हो रही तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा, बोले बीजेपी...

आज से शुरू हो रही तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा, बोले बीजेपी नेता- ‘बेरोजगार की कौन सुनेगा’

लाइव सिटीज, पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सत्ता से बाहर आने के बाद आज यानी 20 फरवरी से 1 मार्च तक जन विश्वास यात्रा पर निकल रहे हैं. इस दौरान वो 33 जिलों में कार्यक्रम करेंगे, इसके लिए पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी है. आज उनकी यात्रा मुजफ्फरपुर से शुरू होगी, लेकिन तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर बिहार में सियासत भी शुरू है.

दरअसल नीतीश कुमार के एनडीए में आने और सरकार बनाने के बाद तेजस्वी यादव नेता विरोधी दल हो गए हैं. अब 17 महीने नीतीश कुमार के साथ सरकार में रह कर किए गाए कामों को अपनी उपलब्धि बता रहे हैं और उन उपलब्धियां को लेकर वो जनता के बीच जा रहे हैं. पूरे बिहार का भ्रमण करेंगे, लोगों से मिलेंगे और नौकरी, रोजगार सहित अन्य कामों की चर्चा करेंगे.

तेजस्वी यादव की यात्रा पर बीजेपी के विधायक नीरज बबलू का कहना है कि जनता को भी पता चल गया है तेजस्वी यादव बेरोजगार हो गए हैं और बेरोजगार आदमी की बात कोई नहीं सुनता है. वहीं पूर्व मंत्री मदन सहनी का कहना है कि अच्छी बात है. यात्रा करें जो भी राजनीति में है अपना कार्यक्रम चलाते हैं, लेकिन कोई लाभ होने वाला नहीं है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments