लाइव सिटीज, पटना: लालू यादव के करीब कहे जाने वाले श्याम रजक ने एक बार फिर आरजेडी से इस्तीफे दे दिया है. उनके पार्टी छोड़ कर जाने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है उनहोंने कहा कि वो गए तो कोई बड़ी बात नहीं है, चुनाव आने वाला है. जहां गए हैं अच्छे से रहें. इसमें क्या कहना है? उन्होंने कहा कि क्या करना है, इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.
आरजेडी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक के पार्टी से इस्तीफा देने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने साफ कहा कि चुनाव है, हर कोई अपना देखता है लोग आते-जाते रहते हैं.
जब उनसे से पूछा गया कि क्या चुनाव को लेकर जेडीयू ने यह किया है, तो तेजस्वी ने कहा कि कोई बात नहीं है. हम लोग जो कर चुके हैं, वह जेडीयू कहां कर रही है. दरअसल कयास लगाए जा रहे हैं कि आरजेडी छोड़ने के बाद श्याम रजक जेडीयू में जा सकते हैं, क्योंकि पहले भी जब उन्होंने आरजेडी छोड़ी थी तो जेडीयू का दामन थाम लिया था.