HomeBiharतेजस्वी यादव का बीजेपी पर तंज,बिहार में बीजेपी का कोई स्कोप नहीं

तेजस्वी यादव का बीजेपी पर तंज,बिहार में बीजेपी का कोई स्कोप नहीं

लाइव सिटीज, पटना: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. एक सवाल के जवाब उन्होंने साफ-साफ कहा कि बिहार में बीजोपी का कोई स्कोप ही नहीं. कोई इफ एंड बट का सवाल ही नहीं है. बिहार में महागठबंधन एकजुट है और पूरी मजबूती से काम कर रही है.

क्रिकेट की तरह राजनीतिक पिच पर भी छक्का लगाने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि हम टीम पर विश्वास करते हैं. एक व्यक्ति छक्का लगाये और पीछे से टीम के खिलाड़ी आउट होते रहे यह भी ठीक नहीं है. जनता मालिक है जनता के उम्मीद पर हम लोग खरा उतरने का का काम कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार से दूरी की अटकलों पर तेजस्वी ने कहा कि ये सब बेकार की बातें हैं. राजनीति में सभी के सहयोग से खेला हो रहा है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि जब से महागठबंधन बना है तब से भाजपा घबराई हुई है. जिस हिसाब से नौकरियां दी जा रही हैं, आरक्षण बढ़ाया गया, जाति आधारित गणना की गई इन सबसे लोगों (BJP) में डर है. कोई कुछ भी कहे इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.देश में पहली ऐसी महागठबंधन की सरकार है जिसने एक साथ लगभग पौने दो लाख शिक्षकों की बहाली की है. हम लोग पूरी मजबूती से काम करेंगे. इफ एंड बट का कोई सवाल ही नहीं है. बीजेपी का बिहार में कोई स्कोप नहीं है

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अलग से खेल विभाग बनाया गया है. हम हर क्षेत्र में काम कर रहे हैं. बिहार के लोग प्रतिभाशाली हैं और उन्हें खेलने का मौका मिल रहा है. हम लोगों को हर जगह काम करना है, चाहे खेलकूद हो, पढ़ाई-लिखाई या फिर स्वास्थ्य व्यवस्था हो या इन्फ्रास्ट्रक्चर की बात हो या फिर किसानों की बात हों. बिहार सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर जगह विकास का काम कर रही है. बिहार में माहौल बदल रहा है, अच्छा लग रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments