लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के बयान पर सियासी भूचाल मचा है. मुसलमानों को लेकर दिए गए ललन सिंह के बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ललन सिंह की कोई क्रेडिबिलिटी नहीं है. जब जिस पार्टी में रहते हैं उसकी तरह बात करते हैं. इधर हैं तो इधर की तरह और उधर हैं तो उधर की तरह बात करते हैं.
तेजस्वी यादव ने जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के उस बयान पर हमला किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अल्पसंख्यक समाज नीतीश कुमार को वोट नहीं देता है. इस पर सोमवार को मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने करारा जवाब देते हुए कहा कि ललन सिंह की बात छोड़िए.
आगे उन्होंने कहा कि हमारे साथ थे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को क्या-क्या बोलते थे, सबको मालूम है. इधर हैं तो इधर की बात करेंगे और उधर हैं तो उधर की बात करेंगे. उनकी अपनी कोई विश्वसनीयता नहीं है