लाइव सिटीज, पटना: सीबीआई कोर्ट से बड़ी राहत मिलने के बाद तेजस्वी यादव आज वापस पटना लौट आए हैं। पटना आते ही जहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में लगभग 10 हजार लोगों को आज नियुक्ति पत्र देने की बात कही, तेजस्वी यादव ने कहा कि आरक्षण को लेकर हम लोग पहले से ही काम कर रहे थे। कोर्ट का जो फैसला आया है उसे लेकर हम लोग पहले से ही लगे हुए थे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछड़ों में ही अति पिछड़ों का आरक्षण सरकार दे रही थी। पिछड़े समाज के लोगों को उचित भागीदारी मिले यह हमारी पहले से ही सोच है। इसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं।
वहीं दो दिन पहले प्रशांत किशोर द्वारा नीतीश कुमार की फिर से पलटीमारने को योजना को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। तेजस्वी से जब नीतीश कुमार के फिर से भाजपा नेताओं के संपर्क में होने की बात कही गई तो वह इस सवाल का जवाब देने से बचने की कोशिश करते हुए नजर आए। तेजस्वी यादव ने इस सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया।
उपचुनाव में प्रथम प्रचार करने को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी तो पर्व त्यौहार में सभी लोग लगे हुए हैं। फेस्टिवल बाद मोकामा और गोपालगंज में चुनाव प्रचार की शुरुआत होगी।