लाइव सिटीज, पटना: पटना यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज में लाठी डंडे से पीटकर छात्र हर्ष कुमार की हत्या पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पटना में कहा कि यह बहुत ही दुखद है। बिहार में जब से एनडीए की सरकार आई है तब से लॉ एंड ऑर्डर बद से बदतर हो गई है। इन लोगों का प्रशासन पर कोई कंट्रोल नहीं रह गया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरह से एक छात्र को गोली मारी गई, उनके परिवार के प्रति पूरी संवेदना है, लेकिन जो दोषी है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्हें जल्द से जल्द सजा भी दिलानी चाहिए। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि जितना ज्यादा अपराध बढ़ता है बीजेपी के लोगों को उतना अच्छा लगता है। सृजन घोटाले में क्या हुआ, बालिका गृह कांड में क्या हुआ, इन सबमें कोई कार्रवाई नहीं हुई। वो तो हम लोगों ने आंदोलन किया तब जाकर कार्रवाई हुई।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि जहां भी बीजेपी की सरकार है, वहां इनकी मंशा दिखती है। आप देखिए लॉ एंड ऑर्डर बद से बदतर है। दिनदहाड़े छात्र को गोली मारी जा रही है। यही घटना अगर आरजेडी सरकार में होती तो अब तक बवाल मचा दिए होते। अब तक ये लोग रोड पर लेटकर हाय-हाय कर रहे होते। जोर-जोर से चिल्लाकर जंगल राज बोल रहे होते। आज कहां हैं ये लोग, क्या कर रहे हैं। हाय-हाय क्यों नहीं कर रहे, करना चाहिए ना।