लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बिहार दौरे क दौरान लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और कई वादे भी किए. उन्होंने कहा कि लालू के शासनकाल में विकास चौपट हुआ. इसलिए एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाई हम विकास करने का काम करेंगे.
इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने ये नहीं बताया कि पिछले 20 सालों में क्या काम हुआ है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब चुनाव होता है तो बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जाती हैं, जो चुनाव के बाद महज बयान बनकर रह जाती है. अगर वह कह रहे हैं कि पीएम मोदी ने बिहार को पैसा दिया है तो उन्हें यह बताना चाहिए कि किन क्षेत्रों में वित्तीय सहायता दी गई है. उन्होंने यह नहीं बताया कि पिछले 20 सालों में क्या काम हुआ है.
,