HomeBiharतेजस्वी यादव ने अपराधों की लिस्ट जारी कर नीतीश सरकार पर साधा निशाना,...

तेजस्वी यादव ने अपराधों की लिस्ट जारी कर नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. इसी बीच बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बीते कुछ दिनों के अंदर हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए एक वीडियो जारी किया है. तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से पुरानी बातों को दोहराया है कि, ‘नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है.

अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर तेजस्वी ने लिखा, ”हत्या, लूट, रंगदारी, अपहरण की घटनाओं से पूरा बिहार हिल गया है. ये चंद दिनों में ही 100 से ज्यादा अपराधों की पूरी लिस्ट है, जो अपने आप में बयां करती है कि बिहार में अपराधियों के मन में कानून का खौफ खत्म हो चुका है, डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है. बिहार का राज, चौपट राज बन चुका है

बता दें कि इससे पहले भी तेजस्वी यादव कई बार आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए एनडीए सरकार पर वार करते रहे हैं. यही नहीं उनका कहना है कि चाचा जी (नीतीश कुमार) की उम्र हो गई है. उनसे अब बिहार नहीं संभल रहा है. अधिकारियों पर कोई कंट्रोल नहीं रह गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments