लाइव सिटीज, रांची: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज दो दिवसीय झारखंड दौरे के मद्देनजर रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचने पर तेजस्वी यादव का आरजेडी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रांची एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए कहा कि जिस तरह से उनकी पार्टी का कार्यक्रम पहले ही तय हुआ था कि महीने में एक बार वे झारखंड पहुंचेंगे और अपने कार्यकर्ताओं के बीच शामिल होकर पार्टी की मजबूती को लेकर कई तरह के विचार विमर्श करेंगे. इसी के तहत उनका झारखंड दौरा शुरू हुआ है.
उन्होंने कहा कि कल पार्टी की मिलन समारोह है जिसमें राज्य भर से हमारे कार्यकर्ता पहुंचेंगे और पार्टी विस्तार को लेकर कई तरह के निर्देश दिए जाएंगे