लाइव सिटीज, पटना: सरकार से हटने के बाद लालू परिवार के सदस्य इन दिनों एक्स पर वीडियो शेयर करते नजर आ रहे हैं. पहले तेजस्वी यादव ने गौशाला के भ्रमण का वीडियो शेयर किया तो अब गुरुवार (14 मार्च) को मां राबड़ी देवी ने एक पोस्ट किया है. इसमें वह मूली उखाड़ रही हैं.
राबड़ी देवी के एक्स हैंडल से जो पोस्ट किया गया वीडियो है वह करीब 22 सेकेंड है. वह मूली उखाड़ रही हैं और उसे जमीन पर रख रही हैं. वीडियो में आवाज आ रही है कि राबड़ी देवी अपने आवास पर मौजूद स्टाफ को इस मूली को ले जाने के लिए कह रही हैं. उन्होंने पांडेय जी करते हुए संबोधित किया और कहा, “ले जाइए… सभी लोग 2-4 मूली ले लीजिएगा. पत्ता गाय को दे दीजिएगा.”
राबड़ी देवी ने अपने इस पोस्ट में बिहार वासियों को संदेश भी दिया है. अपने पोस्ट में राबड़ी देवी ने लिखा है, “जड़ों से जुड़ाव ही जीवन की सच्चाई और गहराई से वास्तविक परिचय कराता है. जड़ों से जुड़े रहना बंधन नहीं असल जिंदगी है, मुक्ति व युक्ति है. जड़ से जुड़े पेड़ हमेशा पल्लवित, पुष्पित, छायादार, फलदार व गुलजार तथा जड़ से जुड़े इंसान जानकार, जानदार, शानदार, दिलदार, हकदार और वजनदार होते हैं.”
राबड़ी देवी के इस वीडियो को देखकर एक्स पर कई यूजर्स उनकी सराहना कर रहे हैं तो कई लालू प्रसाद के चारा घोटाला को लेकर तंज भी रहे हैं. वहीं इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए उनके बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लिखा, मां. इसके साथ ही दिल का इमोजी लगा दिया.