लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एसआईआर पर घमासान है. एसआईआर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोपों के बीच बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक और बम फोड़ा है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने अब वैशाली की सांसद वीणा देवी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. तेजस्वी यादव का दावा है कि वैशाली की एनडीए सांसद वीणा देवी के पास दो-दो वोटर आईडी कार्ड हैं. उन्होंने एपिक आईडी के साथ यह दावा किया है.
तेजस्वी यादव ने यह भी दावा किया कि उनके दो अलग-अलग 𝐄𝐏𝐈𝐂 कार्ड में इनकी दो अलग-अलग उम्र है. इससे पहले तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर की मेयर के वोटर आईडी कार्ड को लेकर दावा किया था.

तेजस्वी यादव ने देर रात एक्स पर पोस्ट कर वैशाली से चिराग पासवानी की पार्टी की सांसद वीणा देवी पर दो वोटर आईडी कार्ड रखने के आरोप लगाए. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि वीणा देवी के पास दो अलग-अलग EPIC आईडी- UTO1134543 और GSB1037894 हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ये दो वोटर आईडी कार्ड दो अलग-अलग जिलों और दो अलग-अलग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से जुड़े हैं. इतना ही नहीं, इन दो वोटर कार्ड्स में वीणा देवी की उम्र भी अलग-अलग दर्ज है. तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया कि एसआईआर यानी विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया में वीणा देवी ने दो अलग-अलग गणना फॉर्म भरे होंगे और दो अलग-अलग हस्ताक्षर किए, जिसे चुनाव आयोग ने भी प्रमाणित किया.
वीणा देवी के बहाने तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, चुनाव आयोग की ओर से प्रकाशित नई ड्राफ्ट सूची में दो अलग-अलग एपिक कार्ड के साथ, दो अलग-अलग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, दो अलग-अलग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, दो अलग-अलग उम्र के साथ इनके दो अलग-अलग वोट कैसे बन गए?’ उन्होंने सवाल किया कि क्या यह चुनाव आयोग द्वारा भाजपा-एनडीए को जिताने के लिए की गई धांधली, फर्जीवाड़ा और मिलीभगत नहीं है?
तेजस्वी यादव आगे लिखते हैं, ‘क्या बीजेपी का TROLL आयोग’ बन चुका केंचुआ आयोग इनका फैक्ट चेक कर इन्हें दो जगह से दो अलग-अलग नोटिस देगा?’ बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी पर भी दो EPIC नंबर होने का आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया था कि निर्मला देवी के एक ही विधानसभा क्षेत्र में दो वोटर आईडी हैं, जिनमें उनकी उम्र 48 और 45 वर्ष दर्ज है. साथ ही उनके देवर के पास भी दोहरे EPIC नंबर होने का खुलासा किया था. तेजस्वी के आरोप के बाद जिला चुनाव आयोग ने मेयर को नोटिस भी जारी किया है.