लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एकबार फिर केन्द्र की मोदी सरकार के साथ-साथ बिहार की नीतीश सरकार पर तीखा प्रहार किया है। तेजस्वी यादव ने दो टूक अंदाज में कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार से चौंकाने वाले परिणाम सामने आएंगे।
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के साथ चुनाव लड़ने के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने बड़ा संकेत दिया और कहा कि इस विषय में वही ज्यादा बेहतर बता सकते हैं, इस पर टिप्पणी दे सकते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि जिन्हें आना है, वे आएं। हम तो जहां हैं, वहीं हैं। हमको तो कहीं नहीं जाना है।
तेजस्वी यादव ने हुंकार भरते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में हमलोग मजबूती के साथ लड़ेंगे। महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर कोई कंफ्यूजन नहीं है। वहीं, अपने पिता लालू प्रसाद का बचाव करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने जो भी बातें कही हैं, वो बिल्कुल सही है। लालू जी के सवाल का अभी तक जवाब नहीं मिला है। लालू जी ने कोई गलत नहीं किया है।
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग भी हिंदू हैं और सारी परंपराओं का निर्वहन करते हैं। हमलोग भी पूजा करते हैं। हमारे घर में भी मंदिर है और पूजा करते हैं। हमारे यहां जब कोई मरता है तो बाल छिलवाते हैं। लालू जी ने कोई गलत बात नहीं की। तेजस्वी यादव ने कहा कि आप हिंदू-मुसलमान की बात करते हैं तो बाल क्यों नहीं मुड़वाते। उन्होंने कहा कि लालू जी का बयान कोई एजेंडा नहीं है। देश में गरीबी और बेरोजगारी पर इस बार का चुनाव होगा।