HomeBiharपूर्णिया लूट के बहाने तेजस्वी यादव ने सरकार पर किया प्रहार, नीतीश...

पूर्णिया लूट के बहाने तेजस्वी यादव ने सरकार पर किया प्रहार, नीतीश सरकार में लुटेरों, गुंडों को संरक्षण

लाइव सिटीज, पटना: पूर्णिया में शनिवार को अपराधियों ने एक ज्वेलरी शो रूम पर हमला कर दो करोड़ के हीरे जवाहरात और सोने से बने गहने लूट लिए। बीते कुछ दिनों से राज्य में हत्या, लूट, बलात्कार जैसी अपराध की घटनाएं हो रही हैं। इन वारदातों पर राजनीति तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष और राजद सुप्रीमो लालू यादव के पुत्र पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार और बिहार पुलिस पर बड़ा हमला किया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने कहा है कि एनडीए की सरकार और पुलिस आपराधिक तत्वों को संरक्षण देती है।

सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर तेजस्वी यादव ने पूर्णिया में करोड़ों की लूट और सीतामढ़ी में पुलिस की बेरहम पिटाई की तस्वीरें जारी करके सरकार और पुलिस की खिंचाई की है। उन्होंने लिखा है कि पूर्णिया में ज्वेलरी शोरूम से सरकारी लुटेरों ने 20 मिनट में 20 करोड़ लूट लिए। सीतामढ़ी के पुपरी में पुलिस की वर्दी में पुलिस के गुंडों ने फुरक़ान शेख को अकारण इतना पीटा कि उसकी पेट की आँत बाहर आ गयी।

आगे लिखा कि नीतीश सरकार और उनकी भ्रष्ट पुलिस लुटेरों, अपराधियों, शराब अगला माफिया और गुंडों को संरक्षण देती है तथा निर्दोष लोगों के लेख हत्या करती है। बिहार में मुख्यमंत्री की अक्षमता एवं अरुचि तथा प्रशासनिक अराजकता के कारण चहुंओर लूट, नकारापन, अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है। कहीं कोई अधिकारी किसी की सुनने वाला नहीं है

आपके बता दें कि शनिवार को पूर्णिया में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। तनिष्क शो रूम में ग्राहक बनकर आए लुटेरों ने दो करोड़ से ज्यादा के गहने जेवर लूट लिए। शहर के लाइन बाजार स्थित तनिष्क शो रूम में शुक्रवार की दोपहर 12 बजे डकैती हो गई। सात हथियारबंद बदमाशों ने शोरूम कर्मियों को बंधक बनाकर लगभग दो करोड़ के आभूषण लूट लिये। आभूषण सोने ए हीरे के हैं। डकैती की पूरी वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। वारदात को 15 मिनट के भीतर अंजाम दिया गया

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments