HomeBiharबिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर तेजस्वी यादव ने...

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर तेजस्वी यादव ने बोला हमला, जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर तेजस्वी यादव ने एक बार फिर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इस बारे में मैं कई बार कह चुका हैं. उन्होंने ये बताया कि प्रदेश में क्राइम बढ़ने की वजह क्या है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था बदतर हो चुकी है, जिसे लेकर मैंने ये ट्वीट किया था. 

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पर मैं पहले भी बोल चुका हूं. यहां आपराधिक अव्यवस्था है. अपराधी बेलगाम हैं. अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. गृह विभाग मुख्यमंत्री के अधीन आता है. अपराधियों के लिए नए कानून बनते हैं और उन्हें बचाने के लिए भ्रष्टाचारियों को प्रमोशन दिया जाता है. बिहार में एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब गोलियां न चलती हों, हत्याएं, अपहरण और लूट न होती हों. यहां अराजकता है.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव क्राइम को लेकर हमेशा मुखर रहते हैं. आरजेडी के 15 साल के जंगलराज का जवाब वो आज की सरकार के महा जंगलराज से तुलना करके देते हैं. ऐसा कोई दिन नहीं जो नेता प्रतिपक्ष अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर ना हैं. लगातार ट्वीट और बयानों के जरिए वो लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाते रहते हैं. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments