HomeBiharतेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश और उनकी पार्टी जेडीयू पर बोला...

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश और उनकी पार्टी जेडीयू पर बोला हमला , जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू (JDU) पर हमला बोला है. हाल ही में छपरा के मढ़ौरा में ईंट उद्योग फैक्ट्री में मिनी गन फैक्ट्री के संचालन का भंडाफोड़ हुआ था. इसमें जेडीयू के जिला महासचिव अखिलेश कुशवाहा की गिरफ्तारी हुई थी. इस फैक्ट्री का संचालक वही था.

साथ ही अभी नालंदा में भी पुलिस ने जुआ खेलते 14 लोगों को गिरफ्तार किया था. मौके से भारी मात्रा में शराब मिली थी. गिरफ्तार होने वालों में जेडीयू का प्रखंड अध्यक्ष भी था. इन सारी घटनाओं का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है.

तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की पार्टी के नेता अवैध पिस्तौल और बंदूक बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं फिर उन अवैध हथियारों को सरकारी अपराधियों को बेचते हैं. CM की पार्टी के नेता शराबबंदी के बावजूद तस्करी से अपने घरों में शराब का भंडारण कर फिर पुलिस की मिलीभगत से उसे बेचते हैं

आगे पोस्ट में लिखा, “कई पुलिसकर्मियों की हत्या कर चुके अपराधी एवं कई अन्य जघन्य मामलों में वांछित अपराधी चंद दिन पूर्व सीएम आवास में सीएम से घंटों मिलकर आए हैं. इससे पूर्व शराब माफिया भी मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मिले थे. जिस कथित अपराधी को पुलिस ने घर में एके-47 रखवाने के जुर्म में गिरफ्तार किया था, 3-4 दिन पहले उसी से मिलने सीएम उसके घर गए थे. मुख्यमंत्री जी बताएं कि क्या यह सत्ता प्रायोजित, सत्ता संपोषित और सत्ता संरक्षित अपराध नहीं है?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments