HomeBiharठुमका लगवाने वाले वीडियो पर हुई किरकिरी तो तेज प्रताप का आया...

ठुमका लगवाने वाले वीडियो पर हुई किरकिरी तो तेज प्रताप का आया जवाब, जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के आवास पर सिपाही वाले वीडियो को लेकर दिन भर चर्चा होती रही. राजनीतिक बयानबाजियां भी हुईं. बीजेपी ने तो आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. अब इस वीडियो पर आई प्रतिक्रिया के जवाब में तेज प्रताप ने बीजेपी और मीडिया पर निशना साधा है. 

विधायक तेज प्रताप ने कहा है कि होली के मौके पर मजाक में कही गई बातों को भी बीजेपी और आरएसएस के साथ-साथ मीडिया वालों ने इसे नफरत की तरह फैला दिया. उन्होंने कहा कि भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना यही इनका धर्म बन चुका है.

तेज प्रताप ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘बुरा न मानो होली है. आपसी भाईचारे के इस पर्व को भी बीजेपी और आरएसएस के साथ ही इनकी ये गोदी मीडिया ने होली में आज नफरत का एक नया रंग दे दिया है. पुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना यही इनका धर्म बन चुका है. देश की जनता जल्द इनको सबक सिखाएगी’.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments