HomeBiharचुनावी सभा करने पहुंचे तेज प्रताप यादव की फजीहत, RJD समर्थकों ने...

चुनावी सभा करने पहुंचे तेज प्रताप यादव की फजीहत, RJD समर्थकों ने खदेड़ा, काफिले पर पत्थरबाजी की

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के महनार विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा करने पहुंचे तेज प्रताप यादव को भारी फजीहत झेलना पड़ी। यहां RJD समर्थकों ने तेज प्रताप के सामने ‘लालटेन छाप जिंदाबाद’, ‘तेजस्वी यादव जिंदाबाद’ के नारे लगाए। आक्रोशित समर्थकों ने तेज प्रताप के काफिले को कुछ दूर तक खदेड़ कर भगाया। इतना ही नहीं, काफिले पर पत्थरबाजी भी की।

बता दें कि यह घटना महनार के चुनावी मैदान से तेज प्रताप यादव के निकलने के तुरंत बाद हुई। तेज प्रताप यादव महनार विधानसभा क्षेत्र के हीरानंद उच्च विद्यालय के प्रांगण में जनशक्ति जनता दल (JJD) के उम्मीदवार जय सिंह राठौर के लिए वोट मांगने और जनसभा करने के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने बुधवार शाम 5 बजे से लेकर 6 के आसपास तक सभा को संबोधित किया। वह हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे लेकिन समय ज्यादा होने के कारण हेलीकॉप्टर तेज प्रताप को उतार कर फिर उड़ान भर लिया। इसके बाद तेज प्रताप सड़क के रास्ते से ही सभा स्थल पहुंचे और गाड़ी से ही अपने क्षेत्र महुआ के लिए निकल रहे थे, इसी दौरान RJD के समर्थकों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की और जमकर विरोध किया।

इस पूरी घटना को लेकर जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार जय सिंह राठौर ने बताया कि जनसभा के दौरान हम लोगों को कुछ दिक्कत नहीं हुई। लेकिन सभा करके लौट रहे थे तब राजद के चार-पांच गुंडों द्वारा हम लोगों के गाड़ी के ऊपर पत्थर फेंके गए और नारेबाजी की गई।

जय सिंह राठौर ने पूरा आरोप यहां के RJD उम्मीदवार रविंद्र सिंह पर लगाया है। उन्होंने साजिश की तरह घटना को अंजाम देने का बात कही है। जय सिंह ने आरोप लगाया, ”रविंद्र सिंह ने 15-16 करोड रुपये में टिकट खरीदा है और 5-6 करोड़ रुपये चुनाव में खर्च करेंगे। लोगों को पैसा और दारू देंगे फिर जीत नहीं होगी तो इसी तरीके के हमला करवाएंगे। ये लोग जंगल राज स्थापित करना चाहते हैं लेकिन ऐसा होगा नहीं, जनता सब जान चुकी है। चुनावी सभा करने पहुंचे तेजप्रताप यादव की फजीहत, RJD समर्थकों ने खदेड़ा, तेजस्वी जिंदाबाद के नारे लगाए

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments