लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार के वन पर्यावरण व जलवायु मंत्री तेज प्रताप यादव को फोन कॉल से धमकी मिली है. मंगलवार को जैसे ही धमकी मिली तो तेज प्रताप ने इसी सूचना सीधे पुलिस को दी. इनकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि धमकी भरा कॉल गया के औरंगाबाद से आया था. तेज प्रताप को धमकी क्यों दी गई इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
बता दें कि तेज प्रताप यादव का औरंगाबाद में एक बाइक की एजेंसी है, धमकी से पहले 17 अप्रैल को छह की संख्या में अज्ञात युवकों ने तोड़फोड़ कर दी. इस घटना के अगले दिन तेज प्रताप को फोन पर धमकी दी गई. शोरूम में तोड़फोड़ की शिकायत एजेंसी केयर टेकर अजय यादवेंदु की तरफ से दी गई. अजय ने पुलिस को बताया कि 17 तारीख को कुछ बदमाश आते है और एजेंसी के अंदर तोड़फोड़ शुरू कर देते हैं.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तेज प्रताप से जुड़े दोनों ही मामलों में जांच की जा रही है. धमकी मामले में जांच की जा रही है और एजेंसी में तोड़फोड़ को लेकर केयर टेकर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है.