लाइव सिटीज, पटना: 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम नीतीश ने पटना के गांधी मैदान में झंडोतोलन किया. साथ ही सभा को संबोधिक करते हुए सरकार के विकास कार्यों को गिनाया। इस दौरान सीएम ने कहा कि बिहार विकास कर रहा है और अब उनकी सरकार ने साल 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य रखा है। जिसपर तेज प्रताप यादव का प्रतिक्रिया सामने आया है।
दरअसल ,राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास 26 स्ट्रैंड रोड में झंडोतोलन किया। गुरुवार को तेज प्रताप यादव ने यहां झंडोतोलन करने के बाद बिहारवासियों के साथ साथ देशवासियों को भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। साथ ही इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर भी हमला बोला।
सीएम नीतीश के 12 लाख रोजगार देने की घोषणा पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि पहले रोजगार तो दें तब बात करें। तेज प्रताप यादव ने सीएम को लगभग सलाह देते हुए कहा कि वीडियो निकाल कर देख लें कैसे हमलोगों ने गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र बांटा था। उन्होंने राजद पर लगाये जा रहे आरोपो को खारिज किया और कहा कि आरोप तो लगते रहता है।