लाइव सिटीज, पटना: जन्माष्टमी के मौके पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की. बता दें कि मंत्री तेजप्रताप यादव ने पटना में बांके बिहारी मंदिर की स्थापना की है. जहां पूजा करने के लिए लालू प्रसाद यादव गुरुवार की शाम को पहुंचे थे. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर लालू प्रसाद यादव ने बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी मनाई और प्रदेशवासियों को इसकी शुभकामनाएं दी.
भगवान श्री कृष्ण से क्या मांगा है? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण से जो मांग रहे हैं वो बहुत जल्द पूरा होने वाला है और क्या मांगे हैं, ये नहीं बताया जाता है.
सनातन धर्म के मुद्दे पर बीजेपी के आरोप पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि आरोप लगाने वालों के दिमाग में रावण और असुर बसे हुए हैं. दिमाग में जो गंदगी भरी है उसे साफ कर लें. जन्माष्टमी के मौके पर यहां आकर भगवान श्री कृष्ण से आशीर्वाद प्राप्त कर लें. कलयुग आ गया है और कहा जाता है कि जब धरती पर पाप बढ़ जाता है तो भगवान कृष्ण का अवतार होता है.
आगे मंत्री ने कहा कि आज जन्माष्टमी का पर्व है और उसको हम लोग मानते हैं. आज यहां पर हमारे पिताजी भी आए थे उन्होंने भी मुझे आशीर्वाद दिया है और हमने भी उन्हें स्वस्थ रहने की कामना राधे कृष्णा से की.