HomeBiharडंडा लेकर विधायक बंगले के जल जमाव वाले एरिया में घुसे तेज...

डंडा लेकर विधायक बंगले के जल जमाव वाले एरिया में घुसे तेज प्रताप, जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: तेज प्रताप यादव नाराज है। उनकी नाराजगी की वजह पानी है। बारिश है। बरसात है। जलजमाव है। उनके सरकारी आवास के गेट पर ही पानी लग गया है। पैदल आना-जाना है तो जूता भीग ही जाएगा। वैसे, अपने तेज प्रताप तो चमचमाती कार से चलते हैं तो उनका जूता भीगने का सवाल ही पैदा नहीं होता। 

हालांकि, कैंपस में भी कहीं-कहीं थोड़ा बहुत पानी है। इसे तेज प्रताप ही दुनिया को दिखा रहे हैं, सोशल मीडिया के जरिए। बारिश का समय है तो पानी का लगना आम बात है। कुछ देर में निकल ही जाता है। मगर, तेज प्रताप को ये सब मंजूर नहीं। उनका मानना है कि बारिश खत्म तो कैंपस में पानी की बूंद भी नहीं दिखनी चाहिए। यहां तो गेट पर ही पानी लग गया है। हो सकता है कि तेज प्रताप को इन सबकी आदत नहीं रही हो। सरकारी बंगले में भी पानी लगे तो फिर इसमें, और हाउसिंग कॉलोनी में अंतर ही क्या रह जाएगा? खैर, लालू यादव का बेटा होने का भी कोई मतलब होता है

बारिश के बाद पटना के कुछ इलाकों में जलजमाव हो गया था, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। RJD विधायक और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास में भी पानी लगा गया, जिसकी वजह से उन्हें परेशानी हो रही है। तेज प्रताप यादव ने अपने आवास में पानी का फोटो और वीडियो X पर शेयर कर प्रशासन पर नाराजगी जताई है। उन्होंने लिखा, ’26 स्ट्रैंड रोड में मुझे रहने के लिए जो सरकारी आवास दिया गया है उसका हाल देखिए…कुछ ही घंटों की बारिश में स्थिति दयनीय बन चुकी है। विधायक के आवास का ये हाल है तो जनता के हालात कैसे होंगे…आप खुद सोच सकते है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments