लाइव सिटीज, पटना: बिहार में तीन दिनों के सियासी ड्रामे का अंत होने और नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के बाद लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने उनपर निशाना साधा. तेजप्रताप यादव ने एक कविता के जरिए नीतीश कुमार के पाला बदलने पर कटाक्ष किया है और सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का.’
तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘जब भाव न जागा भावों में, उस भावों का कोई भाव नहीं, ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं, जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में, कहां रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में, बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में, अपनों के भावों का क्या हुआ. ‘तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का.’
बता दें कि राजभवन में राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार ने इसका आरोप आरजेडी पर मढ़ दिया. नीतीश कुमार ने राजभवन से बाहर आने के बाद कहा, आज हमने इस्तीफा दे दिया और जो सरकार थी वो समाप्त हो गई. इस्तीफा देने की नौबत इसलिए आई क्योंकि सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था.