HomeBiharबिहार में शिक्षक बहाली परीक्षा, आज 26 जिले के 415 केंद्रों पर...

बिहार में शिक्षक बहाली परीक्षा, आज 26 जिले के 415 केंद्रों पर प्राथमिक और माध्यमिक के लिए Exam

लाइव सिटीज, पटना: बीपीएससी TRE 3.0 के तहत प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षक के पद के लिए प्रतियोगिता परीक्षा आज प्रदेश के 26 जिले के 415 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. परीक्षा को लेकर के पटना जिले में 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले अभ्यर्थियों का पहुंचना अनिवार्य है. परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से आयोजित की जा रही है.

ढाई घंटे की यह परीक्षा कुल 150 अंकों के लिए होगी, जिसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें भाषा विषय के 30 प्रश्न होंगे, सामान्य अध्ययन के 40 प्रश्न होंगे और विषय से संबंधित 80 अंकों के 80 प्रश्न होंगे. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है. अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर जो गाइडलाइन पालन करना है, उसको लेकर बीपीएससी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर 7 मार्च को ही जारी कर दी है.

TRE 3.0 के लिए आज शुक्रवार को दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की गई है. पहली पाली में कक्षा 6 से 8 के लिए विभिन्न विषयों की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 तक आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में 2,13,940 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. वहीं दूसरी शिफ्ट में कक्षा 1 से 5 के लिए दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में 1,60,644 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं.

कुल मिलाकर आज की परीक्षा में प्राथमिक और मध्य के लिए 3,74,584 शिक्षक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. परीक्षा केंद्र प्रशिक्षक अभ्यर्थियों को प्रत्येक शिफ्ट के अनुसार प्रवेश पत्र की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केंद्र ले जाना होगा. एक प्रति को परीक्षा अवधि में वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सुपूर्द कराना होगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments