लाइव सिटीज, पटना::शिक्षक बहाली के लिए बीएससी के द्वारा एक बड़ी परीक्षा का आयोजन किया गया है. तीन दिनों तक दो पालियों में यह परीक्षा आयोजित की गई है. परीक्षा में शामिल होने के लिए अलग-अलग राज्य से भी अभ्यर्थी पहुंचे हुए हैं. बांकीपुर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केंद्र शिक्षक अभ्यर्थियों की जांच कर प्रवेश दिया गया.
मजिस्ट्रेट के देखरेख में जांच कर कर अभ्यर्थियों की प्रवेश दी जा रही है. एक शिक्षक अभ्यर्थी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि बीपीएससी के तरफ से एग्जाम आयोजित की गई है. डर तो है लेकिन तैयारी पूरी है.
क्वेश्चन किस लेवल की है, यह एग्जाम देने के बाद ही पता चल पाएगी. हाय तौबा मचने के बाद एग्जाम ली जा रही है तो उम्मीद है की बहाली होगी. उन्होंने कहा कि गांव-गांव से लोग एग्जाम देने के लिए पहुंच रहे हैं. हकीकत गांव के लोगों से ही पता चलेगी कि इस एग्जाम को लेकर क्या सच्चाई है. मन में यह भी डर बना हुआ है कि क्वेश्चन पेपर आउट ना हो जाए. हालांकि, प्रशासन की पूरी तैयारी है.