लाइव सिटीज, पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर जो मंच था उसका राजनीतिक रंग देने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है. ऐसा देश में पहली बार हुआ है जब राज्य अपना विशेष दिवस मना रहा हो और उस मंच से राजनीतिक बातें बोली जा रही थी.
उन्होंने कहा कि देश का पहला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं जो कभी भी बिहार के विकास के लिए अपने देश के प्रधानमंत्री से बात नहीं करते हैं और जब कभी भी उन्हें मौका मिलता है केंद्र सरकार पर तरह तरह के आरोप लगाते हैं जो कि कहीं से भी उचित नहीं है.
तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री को बिहार के विकास की चिंता होती तो कहीं ना कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करते. लेकिन वह ऐसा नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार बिहार के विकास के लिए राशि दे रही है लेकिन बिहार सरकार उस राशि को खर्च भी नहीं कर पा रही है. ना ही उसका हिसाब देती है. निश्चित तौर पर बिहार सरकार नहीं चाहती है कि बिहार का विकास हो. बिहार के विकास को लेकर लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजनीति कर रहे हैं.