लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बनीं बीजेपी नेता रेखा गुप्ता ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। इसके साथ ही दिल्ली को चौथी महिला मुख्यमंत्री मिल गई। इससे पहले बीजेपी की सुषमा स्वराज, कांग्रेस की शीला दीक्षित और ‘आप’ की आतिशी इस पद पर रह चुकी हैं।
उन्हें उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शपथ दिलाई। इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।
रेखा गुप्ता के साथ प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली।बीजेपी विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में रेखा गुप्ता को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया था। इसके बाद उन्होंने देर रात सरकार बनाने का दावा पेश किया।
दिल्ली के सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री- देवेंद्र फडणवीस, नायब सिंह सैनी, मोहन यादव और बीजेपी के तमाम बड़े नेता रामलीला मैदान में शामिल हुए।
बीजेपी की रेखा गुप्ता ने 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। उन्होंने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार वंदना कुमारी को 29,595 वोटों के अंतर से हराया था।