लाइव सिटीज, पटना: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण मंगलवार को लग रहा है. यह आंशिक सूर्य ग्रहण पटना सहित बिहार और देश के अन्य हिस्सों में भी दिखेगा. पटना में ग्रहण की अवधि करीब आधा घंटा होगी. सूर्य ग्रहण का सूतक 12 घंटे पहले ही लग जाता है. इस प्रकार पटना में सूर्य ग्रहण का सूतक सूर्योदय से पहले ही सुबह 4.42 बजे ही शुरू हो चुका है.
पटना में मंगलवार की शाम 4.42 से सूर्य ग्रहण लगेगा. उसके 12 घंटा पहले सूतक लग जाएगा.शाम 5 बजकर 11 मिनट पर सूर्य ग्रहण का मध्य होगा. शाम 5 बजकर 13 मिनट पर ग्रहण से मोक्ष हो जाएगा.वैसे तो ग्रहण इसके बाद तक चलेगा. लेकिन, ग्रहण की अवधि में ही पटना में सूर्यास्त हो जाएगा. पटना में ग्रहण का मध्य सूर्यास्त से ठीक पहले होगा. इसलिए तब सूर्य बिल्कुल पश्चिमी क्षितिज पर दिखाई देगा.
सूर्यास्त के बाद का ग्रहण पटना में दृश्य नहीं होगा. पटना में मंगलवार को सूर्योदय सुबह 5.53 बजे जबकि सूर्यास्त शाम 5.13 बजे ही हो जाएगा. ग्रहण की समाप्ति के बाद गंगा और अन्य जलाशयों में स्नान करने के बाद पूजा आदि करनी चाहिए। इसके बाद ही भोजन बनाना और ग्रहण करना चाहिए.