लाइव सिटीज, पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने नागालैंड में जेडीयू के एकमात्र विधायक और पार्टी की राज्य इकाई के बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा का स्वागत किया है. सुशील मोदी ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि अब नीतीश कुमाअपनी पार्टी में विद्रोह का सिलसिला रोक नहीं पाएंगे. सुशील कुमार मोदी ने यह भी बताया कि आखिर आग नागालैंड तक कैसे पहुंची.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में पहले उपेंद्र कुशवाहा और फिर पूर्व सांसद मीना सिंह ने तेजस्वी प्रसाद यादव को उत्तराधिकारी घोषित करने और कांग्रेस से समझौता करने के विरुद्ध जेडीयू से इस्तीफा दिया. यह आग नागालैंड तक पहुंच गई.
उन्होंने कहा कि जेडीयू ने नागालैंड विधानसभा की आठ सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन पार्टी सिर्फ एक सीट जीत पाई. कहा कि जिस सीट पर जीत मिली उसने बीजेपी को बिना शर्त समर्थन दे दिया.