HomeBiharपेपर लीक मामले पर सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी यादव को लपेटा,...

पेपर लीक मामले पर सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी यादव को लपेटा, कही ये बड़ी बात

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में तीसरे चरण की हुई शिक्षक भर्ती की परीक्षा को लेकर आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने कहा है कि पेपर लीक हुआ है. इस पेपर लीक कांड पर एक तरफ पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा है तो वहीं बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने करारा जवाब देते हुए 2023 की याद दिलाई है जब आरजेडी सरकार में थी.

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रविवार (17 मार्च) को बयान जारी करते हुए कहा कि पिछले साल एक अक्टूबर को जब बिहार में 21 हजार 391 पदों पर सिपाही भर्ती के लिए 529 केंद्रों पर परीक्षा हुई, तब 100 से ज्यादा केंद्रों पर नकल-कदाचार की शिकायतें मिली थीं. 64 मामलों में 148 लोग गिरफ्तार हुए थे. क्या तेजस्वी यादव इसी को प्रतियोगिता परीक्षाओं का स्वर्ण काल बता रहे हैं? अक्टूबर 2023 में किसकी सरकार थी? नकल माफिया के पीछे कौन था?

सुशील मोदी ने कहा, “सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामला इतना गंभीर था कि उसकी जांच आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) से कराई जा रही है. इसकी रिपोर्ट आने पर कई चेहरे सामने आएंगे. बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण में पेपर लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने से पहले आरजेडी को अपना समय नहीं भूलना चाहिए.”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments