HomeBiharट्रायल के दौरान टाटा-पटना 'वंदे भारत' पर पत्थरबाजी, शीशा टूटा, PM मोदी...

ट्रायल के दौरान टाटा-पटना ‘वंदे भारत’ पर पत्थरबाजी, शीशा टूटा, PM मोदी करने वाले हैं उद्घाटन

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की खबर है। जमशेदपुर से पटना के लिए ट्रायल के दौरान चल रही वंदे भारत ट्रेन पर गया जिले में पथराव हुआ है। बता दें, इसी ट्रेन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को उद्घाटन करेंगे। पत्थरबाजी की घटना में ट्रेन के एक कोच की खिड़की का शीशा टूट गया है। घटना बंधुआ-टनकुप्पा स्टेशन के बीच हुई।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ‘ घटना मंगलवार देर शाम की है। अधिकारी ने बताया कि ‘टाटा से चलकर गोमो (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन) होते हुए गया की तरफ आ रही थी। इसी बीच बंधुआ और टनकुप्पा स्टेशन के बीच किमी संख्या 455 के पास कुछ शरारती तत्वों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी, जिसमें इंजन से सटे दूसरे कोच के सीट नंबर 4 की खिड़की के कांच टूट गए।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को कई वंदे भारत ट्रेन वर्चुअली उद‌्घाटन करेंगे। इनमें बिहार के गया जंक्शन से दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल हैंं। पहली ट्रेन गया और हावड़ा के बीच चलेगी। दूसरी ट्रेन वाराणसी और देवघर को जोड़ेगी। गया इसका ठहराव होगा। इन ट्रेनों से यात्रा आसान और तेज होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments