HomeBiharबिहार में आज से शुरू होगी एसटीईटी परीक्षा, साढ़े तीन लाख अभ्यर्थी...

बिहार में आज से शुरू होगी एसटीईटी परीक्षा, साढ़े तीन लाख अभ्यर्थी देंगे ऑनलाइन एग्जाम

लाइव सिटीज, पटना::एसटीईटी 2023की परीक्षा आज 4 सितंबर से पूरे प्रदेश में शुरू हो रही है. परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. जहां भी ऑनलाइन परीक्षा की सुविधा मौजूद है वहीं पर एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र अभ्यर्थियों के शहरों में ही बनाए गए हैं, जहां पर ऑनलाइन परीक्षा की सुविधा है

परीक्षा में 150 अंकों के सवाल होंगे और सभी वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे. सभी एग्जाम ऑनलाइन होंगे. पेपर-1 में हिंदी, उर्दू, बांग्ला, मैथिली, संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, संगीत, ललित कला और नृत्य विषय होगें, जिनमें अभ्यर्थी को किसी एक विषय का चयन करना होगा.

जानकारी के मुताबिक एसटीईटी परीक्षा 4 सितंबर से शुरू हो कर 15 सितंबर तक ऑनलाइन मोड में ली जाएगी. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर 12:30 बजे चलेगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से शुरू होकर शाम 5:30 बजे तक चलेगी. परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले तक परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों का पहुंचना अनिवार्य है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments