HomeBiharबिहार के लोगों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करे राज्य व केंद्र...

बिहार के लोगों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करे राज्य व केंद्र सरकार : राजू दानवीर

लाइव सिटीज, पटना: तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले के खिलाफ पटना के गर्दनीबाग में पप्पू यादव के नेतृत्व में जन अधिकार पार्टी के द्वारा आयोजित एकदिवसीय धरने में शामिल होते हुए राजू दानवीर ने कहा कि बिहार सरकार और केंद्र की सरकार इस मामले में गंदा खेल खेल रही है। कोई टीम भेज रही है, कोई जांच कर रही है। लेकिन वास्तविक स्थिति ये कि कोई गांव जाकर उस माता पिता से पूछे जिनके बच्चे तमिलनाडु में हैं।

राजू दानवीर ने कहा की हमारे इस धरना का मकसद बिहारी भाईयों की सकुशल वापसी और पहले जैसा सम्मान बहल करने के लिए है। अगर सभी बिहारी भाई एक साल वापस बिहार आ जाएं, तो सारी कंपनियां बिहार आ जायेंगी। उन्हें झुक कर बिहार में कंपनी लगानी पड़ेगी। सरकार से हम आग्रह करेंगे कि यहां ऐसी स्थिति पैदा करें कि बिहारी भाई बिहार से बाहर ना जाए।

दानवीर ने कहा कि आज हमारे नेता पप्पू यादव ने साफ कहा है कि भाजपा को बिहारियों की स्वाभिमान की बात करने का कोई अधिकार नहीं हैं। तमिलनाडु सहित भाजपा शासित प्रदेश में लगातार बिहारियों पर हमला किया जा रहा है। नीतीश कुमार के साथ भाजपा और राजद दोनों सरकार चला रही है लेकिन दोनों ने बिहारवासियों की भावना के साथ खिलवाड़ किया है।

उन्होंने कहा कि दूसरी राजनीतिक पार्टियां भले ही डर से कुछ नहीं कर रही, लेकिन जन अधिकार पार्टी और पप्पू यादव किसी से डरने वाले नहीं हैं। हम बिहार के स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं करेंगे। इसलिए हमारे नेता श्री पप्पू यादव जी ने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह है कि बिहारवासियों को सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए। अगर प्रदेश के लोगों पर हमले नहीं रुके तो पार्टी तमिलनाडु भवन का घेराव करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments