HomeBiharडिवाइडर से टकराया तेज रफ्तार ट्रक, चालक और खलासी की मौत

डिवाइडर से टकराया तेज रफ्तार ट्रक, चालक और खलासी की मौत

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: नवादा में सड़क दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर और खलासी की मौत हो गई है. मामला नगर थाना क्षेत्र के बाइपास के पास का है. जहां अनियंत्रित ट्रक पूरी रफ्तार में डिवाइडर से जा टकराया. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक के चालक और खलासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है।

मृतक की पहचान पटना जिले के फतुहा निवासी हीरा यादव और प्रिंस कुमार के रूप में की गई है. वहीं दूसरे ट्रक के ड्राइवर रविंद्र पासवान ने बताया कि रांची से ट्रक पर लोहा लोड कर पटना जा रहा था. रास्ते में नवादा बुद्धा और बाइपास के पास ट्रक का टायर फटने से वो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई.

जिससे चालक और खलासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments